रजौन: बामदेव बस्ती में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, एक व्यक्ति घायल
Rajaun, Banka | Oct 16, 2025 रजौन प्रखंड अंतर्गत बामदेव बस्ती स्थित पासवान टोला में गैस सिलेंडर लीकेज से अचानक आग लग गई । जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी उमेश पासवान ने दोपहर में ही गैस एजेंसी से नया सिलेंडर घर लाकर रखा था । गुरुवार रात 9:00 बजे मामला सामने आया।