शिकारीपाड़ा: मलूटी पंचायत में बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
शिकारीपाड़ा के मलूटी पंचायत में बिजली की तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति मलूटी पंचायत के बाकीजोड़ गांव का रहने वाला है घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है व्यक्ति घर से मवेशी चराने गया था उसी वक्त एक बैल और वो व्यक्ति बिजली के तार के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही व्यक्ती कि और बैल की भी मौत हो गई।