लालगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने अस्पताल परिसर व आसपास अतिक्रमित भूमि, सड़क और नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की पश्चिमी दीवार से सटे झोपड़ी नुमा अतिक्रमण तथा पश्चिमी सड़क पर बाइपास की ओर से हो रहे जलजमाव पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जलजमाव व दुर्गंध से मरीजों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।