थाना कुढफतेहगढ़ पुलिस द्वारा आज दिन सोमवार को शाम करीब 4 बजे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों को तीन अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी, के समक्ष पेश किया गया।