रहुई प्रखंड के उत्तरनावां पंचायत में विकास कार्यों ने तेज़ी पकड़ ली है। मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा की पहल से उतरनावां गांव में एक के बाद एक योजनाएं ज़मीन पर उतर रही हैं।छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मिसियाथान तालाब स्थित छठ घाट के बगल में लगभग 300 फीट लंबी फेवर ब्लॉक सड़क बिछाई जा रही है। इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ ग्रामीणों को भी आवागमन में.