बिलासपुर सदर: ‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग एक्सपीडिशन के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने सुबह-सवेरे योग और हल्के व्यायाम से दिन की शुरुआत की
'शतुद्री वंदन’ सेलिंग एक्सपीडिशन के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने दिन की शुरुआत सुबह-सवेरे योग और हल्के व्यायाम से की। इसके बाद सभी 70 कैडेट्स लुहानूं मैदान से सतलुज नदी में बोट्स लेकर सेलिंग करते हुए चांदपुर और फिर ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश पहुंचने पर कैडेट्स ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ थीम पर एक रैली निकालकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया।