सिकंदरा: प्रीतमपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्कूटी को ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर, दो युवक गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
सिकंदरा थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के पास नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार को करीब 1बजे तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी सिकंदरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।