टांटोटी: 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा साइक्लिंग प्रतियोगिता राउप्रावि केकड़ी ग्रामीण में सम्पन्न, अतिथियों ने किया सम्मानित
Tantoli, Ajmer | Sep 17, 2025 राउप्रावि केकड़ी ग्रामीण में 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा साइक्लिंग प्रतियोगिता बुधवार शाम 5 बजे सम्पन्न हुई।कुल 16 छात्र व 11 छात्रा टीम के 99 खिलाड़ीयों ने भाग लिया।योग्यता के आधार पर 16 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ।अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता होने वालों को प्रश्नस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।राउप्रावि केकड़ी ग्रामीण विजेता।