पहाड़ी थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया की भारतपुर आईजी व डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान दो के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगीं के मामले में करीब दो माह से फरार साइबर ठग साहिल निवासी उभाका को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक फर्जी सिम कार्ड को भी जब्त किया। सोमवार रात 8 बजे किया प्रेस नोट जारी। अनुसंधान जारी है।