कुलपहाड़: कुलपहाड़ कोतवाली में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कुलपहाड़ कोतवाली में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्री रविकांत गोंड ने की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय आयोजन को देखा और सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया।