टेहरोली: बामौर में बिन मां-बाप की बेटी की धूमधाम से शादी कराई गई, विदाई का आयोजन
बामौर में एक ऐसा विवाह है जिसमें बिना माता-पिता की पुत्री को ग्रामीणों ने सभी के सहयोग से हिंदू रीति रिवाज एवं विधि विधान पूर्वक शादी करके वर एवं वधू को वैवाहिक जीवन की सुखद कामना का आशीर्वाद देकर नम आंखों से विदा किया है |लड़की राखी के मां एवं पिता की मृत्यु के बाद बेटी का पालन पोषण कर बामौर में शिक्षित बनाया एवं बाद में अपनी बेटी को विदाई दी है