स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शनिवार दोपहर 3 बजे नप CMO ओपी नागर ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान कई होटल- नाश्ता प्वाइंट संचालकों ने डस्टबिन नहीं रखे थे, जिससे कागज और अन्य कचरा खुले में बिखरा था। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना भी वसूला गया। प्रत्येक दुकानदार से ₹200 जुर्माना वसूला गया। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डालने की चेतावनी भी दी।