मनावर में आवारा कुत्ते का आतंक, पकड़ने का अभियान शुरू।मनावर के वार्ड क्रमांक 10 में आवारा कुत्ते के हमले में विगत दिनों 7 वर्षीय बालक वीर प्रजापत घायल हो गया। खेलते समय कुत्ते ने उसके हाथ की उंगलियों पर काट लिया। बालक को सिविल अस्पताल में उपचार के बाद रेबीज का टीका लगाया गया।