धनाऊ: धनाऊ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ऊंट से टकराई बाइक, एक की मौत और दो घायल
Dhanaau, Barmer | Oct 30, 2025 बाड़मेर के धरो में गुरुवार शाम 9:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, अपने खेत में काम निपटाकर घर जा रहे तीन युवक सड़क पर ऊंट आने से ऊंट से टकरा गए जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई दो गंभीर घायलहो गए। मृतक बाइक सवारी युवक ईटादा गांव का निवासी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है