राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में शहीद रामकिशोर बघेल की मूर्ति का हुआ अनावरण, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
राजाखेड़ा में शहीद रामकिशोर बघेल की मूर्ति का हुआ अनावरण, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि धौलपुर जिले की राजाखेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के गांव दूल्हे राय का घेर में शनिवार को शहीद रामकिशोर बघेल की पावन स्मृति में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे।