कुकड़ू: तिरुलडीह शहीद अजीत धनंजय महतो चौक पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
तिरुलडीह थाना क्षेत्र के तिरुलडीह स्थित शहीद अजीत धनंजय महतो चौक पर शनिवार दोपहर 2 बजे झारखण्ड उच्च न्यायालय निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव तौसीफ मेराज के आदेश अनुसार पी एल वी और तिरुलडीह थाना गस्ती दल,ट्रैफिक पुलिस बल के साथ मिलकर।सड़क सुरक्षा को जागरुकता कार्यक्रम किया गया।