केवई नदी और क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने की मांग को लेकर परोड़ पंचायत सहित आसपास के गांवों के किसान कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। ग्रामीणों ने छतई क्षेत्र में अडानी समूह द्वारा स्थापित किए जा रहे 3200 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट के विरोध में ज्ञापन सौंपा। किसानों ने हेवी ब्लास्टिंग, स्टॉपडैम निर्माण और संभावित प्रदूषण से जल–जंगल–जमीन व जनजीवन पर संकट बना है।