सिंघिया: अंबेडकर चौक के पास ट्रक में फंसकर बिजली का तार सड़क पर लटका, यातायात बाधित
रोसड़ा बाजार के अंबेडकर चौक के समीप रविवार की शाम समय करीब 7:00 बजे ट्रक में फंसकर विद्युत तार मुख्य सड़क पर लटक गया। मुख्य सड़क पर विद्युत तार लटकाने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क से गुजर रहे ट्रक से विद्युत तार लटका है। कुछ देर के लिए विद्युत सेवा प्रभावित हो गई।