ढाका: ढाका प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी इलाके वृताटोला हीरापुर भवानीपुर में बाढ़ का पानी घुसा, लोगों की परेशानी बढ़ी
नेपाल के जान, झांझ व लालबकेया नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण ढाका प्रखंड के नेपाल के सीमावर्ती करीब दर्जन भर गांवों में बाढ का पानी रविवार को प्रवेश कर गया है। इसके कारण वृताटोला, हीरापुर, भवानीपुर, बलुआ, विशुनपुर, महंगुआ, गुरहनवा आदि गांवों के लोगों के घरों में रविवार की सुबह बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। बाढ़ के कारण इन गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।