रहली: किसान परिवार के बेटे ने पीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया, बने सीएमओ
Rehli, Sagar | Sep 15, 2025 मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।इस कहावत को रहली के एक छोटे से गांव के किसान परिवार के बेटे ने सच साबित करके दिखाया है।रहली के छोटे से ग्राम दरारिया के निवासी मनोरथ गर्ग के बेटे अक्षय गर्ग ने कड़ी मेहनत,लगन और प्रतिभा के बल पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास कर मुख्य नगर पालिका