पीलीबंगा: पीलीबंगा कस्बे के श्री केसर देव दरबार में भामाशाह बाबा चेतराम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पीलीबंगा कस्बे के श्री केसर देव दरबार में आज रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दरबार के संचालक भामाशाह बाबा चेतराम द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में भामाशाह बाबा चेतराम ने श्री कृष्ण गौशाला समिति खरलियां के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बरोड़ को 11 बोरी खल का सहयोग गोवंश हेतु दिया। कार्यक्रम में अनेक महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।