ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: एक माह से लापता रितेश, अब ‘मजिस्ट्रेट महादेव’ की अदालत में होगी सच्चाई की कसौटी
ग्वालियर से लापता तीन साल के मासूम रितेश पाल की तलाश में 30 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच अभी भी अंधेरे में भटकती दिख रही है। परिजन पुलिस की धीमी पड़ती कार्रवाई से परेशान हैं और अब इंसाफ की गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए हैं।