मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के हेमलियावास गांव में गौ रक्षा के लिए महंत की कठोर तपस्या बनी चर्चा का विषय, पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
हेमलियावास गांव में गौ रक्षा एवं गौ माता को राजमाता घोषित करने को लेकर काला गोरा भैरू मंदिर पर महंत दुर्गा गिरी जी बिना अन्न पानी भोजन ग्रहण किए जमीन पर लेट कर कठोर तपस्या कर रहे ,उनकी तपस्या चर्चा का विषय बन रही बनी हुई और सैकड़ो गांवो से लोग महंत के तपस्या का दर्शन करने ग्रामीण पहुंच रहे।