आनंदपुरी: उपसरपंच आलोक सिंह चौहान ने घर में निकली गोह का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
आनंदपुरी उपखंड के छाजा कस्बे में उपसरपंच आलोक सिंह चौहान के घर में अचानक एक गोह (मॉनिटर लिज़र्ड) निकल आई। घटना की जानकारी मिलते ही उपसरपंच चौहान ने सराहनीय संवेदनशीलता दिखाते हुए गोह को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।