बदायूँ में शहीद दिवस 30 जनवरी के अवसर पर जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों के बलिदान को स्मरण किया और उन्हें नमन किया।