सनावद: सनावद में भारतीय किसान संघ ने निकाली वाहन रैली, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
बड़वाह ब्लाक के सनावद मे क्षेत्र के भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत द्वारा किसानों से जुड़ी हुई समस्या को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल वाहन रेली निकाली। रेली के कृषि उपज मंडी पहुंचने के बाद आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने संबोधित कर किसानों की हालात पर चर्चा की। इसके समापन पर दोपहर करीब तीन बजे अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया।