शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम सल्लिया निवासी एक विधवा महिला के साथ नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।