रामगंजमण्डी: अंतरालिया हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने भैंसों से टकराई, तीन भैंसों की मौत, चालक फरार, पशुपालक को लाखों का नुकसान
रामगंजमंडी में सुकेत थाना क्षेत्र के अंतरालिया नेशनल हाईवे 52 पर एक बड़ा हादसा हो गया। कोटा से झालावाड़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पार कर रही भैंसों से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार सुबह करीब 9 बजे पशुपालक ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है।