खरीक थानांतर्गत ग्राम अठनिया में एक ट्रैक्टर चालक कि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र कुन्दन कुमार के फर्दबयान के आधार पर खरीक थाना कांड दर्ज किया गया कांड अनुसंधान के क्रम में दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में लाइनर बहादुर..