उनियारा: अलीगढ़ में रघुनाथ जी के छप्पन भोग की झांकी सजाकर प्रसाद वितरित किया गया
Uniara, Tonk | Oct 7, 2025 अलीगढ़ कस्बे के रघुनाथ मंदिर में महिला मंडल की और से रघुनाथ जी के छप्पन भोग लगाया गया। सनाढ्य ब्राह्मण समाज के मंत्री विष्णु मिश्रा ने मंगलवार को शाम 6 बजे बताया कि रघुनाथ जी के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष रामबाबू वैध, पुजारी भंवर लाल शर्मा, सुभाष चतुर्वेदी, भंवर लाल बनेठा, रमेश नामा आदि मौजूद रहे।