तिलौथू: थाना के मालखाने से खिड़की तोड़कर चोरों ने की भीषण चोरी, शराब व अन्य सामान ढोते रहे, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
तिलौथू थाना परिसर के मलखाना का खिड़की तोड़कर चोरों ने देसी- विदेशी शराब समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली।मामले में आज गुरुवार को 3 बजे FIR की जानकारी मीडियाकर्मियों को लगी।प्राथमिकी के अनुसार सीसीटीवी में बताया गया है कि 13 से 15 साल के बीच के चार किशोर चार दिनों तक रात्रि में थाने के मालखाने में खिड़की का रॉड मोडकर घुसे और लैपटॉप समेत कई जब्त ...