सिवनी मालवा: हिरनखेड़ा ग्राम में गौमुखी तालाब के पास ग्वाल समुदाय ने दीपावली त्यौहार मनाया, अन्य जिलों के लोग भी हुए शामिल
सिवनी मालवा के समीप ग्राम हिरनखेड़ा में ग्वाल समुदाय ने मंगलवार सुबह 11 बजे दीपावली का पर्व अनोखे अंदाज से मनाया, आम लोग अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाते हैं, वहीं यह समुदाय गौमुखी तालाब पर पारंपरिक गीतों, नृत्य और भजन-कीर्तन के साथ पर्व मनाता है। इस आयोजन में अन्य जिलों से भी लोग शामिल होते हैं। यह गौमुखी तालाब स्थानीय समाज के लिए केवल जलस्रोत नहीं