कोटवा: बैरिया गांव से पुलिस छापेमारी में 102 पेटी विदेशी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार
भोपतपुर ओपी के बैरिया गांव से पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया गांव में सीताराम राय उर्फ दहाउर राय के यहां भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप पहुंचा है। जिसके बाद ओपी पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है।