पांडू: मुरुमातू के 10 महादलित परिवारों को 4 साल बाद मिला जमीन का पट्टा, लौटी चेहरे पर खुशी
Pandu, Palamu | Oct 5, 2025 अगस्त 2022 में पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातू में महादलित परिवारों को जबरन उजाड़े जाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा किया था। उस समय राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था। घटना के बाद से करीब एक दर्जन महादलित परिवार पांडू के पुराने थाना भवन में रह रहे थे।अब चार साल बाद इन परिवारों के चेहरे पर फिर से खुशियाँ लौट आई हैं। रविवार को दोपहर कर