नगड़ी: जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर पर टिकट खत्म होने के बाद भी उमड़ी लोगों की भीड़
Nagri, Ranchi | Nov 27, 2025 जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर पर टिकट खत्म होने के बावजूद गुरुवार सुबह करीब सात बजे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार टिकट मिलने की अपवाह पर काफी संख्या में जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर पर पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को लेकर सारे टिकट बिक चुके हैं। इसी वजह से आज टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे।