देवघर: देवघर इस्कॉन द्वारा नगर एवं जन कल्याण के लिए कार्तिक मास में दीप दान उत्सव का आयोजन
देवघर इस्कॉन द्वारा नगर एवं जन कल्याण हेतु पवित्र कार्तिक मास में भगवान कृष्ण के दामोदर स्वरूप को मांसव्यापी दीपदान उत्सव के अंतर्गत संध्या दीपदान उत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर 2025 को देवघर के बिग बाजार प्रांगण में गुरुवार संध्या 7:30 बजे नगर वासियों की सुविधा एवं समय के महत्व को देखते हुए आयोजित किया गया। विदित हो की इस्कॉन देवघर द्वारा मांसव्यापी दामोदर दिप