बेल्थरा रोड: फरसाटार अवायां के पास रोडवेज बस और स्कार्पियो की टक्कर के बाद हुआ बवाल, दोनों पक्षों में हुआ समझौता
उभांव थाना फरसाटार अवायां के पास गुरुवार को तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस एवं स्कार्पियों की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ। दोनों वाहन के चालकों के बीच जमकर तूतू मैं मैं और धक्का मुक्की के बाद मारपीट भी हुआ। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक एकदूसरे की गलती बताकर जमकर हंगामा किए। दोनों के समर्थक एवं रोडवेज बस यात्रियों ने भी हंगामा किया। जिससे मौके पर भीड़ जुट गई और