पातेपुर: पातेपुर के बाजीतपुर गांव में सात दिवसीय श्री रामकथा यज्ञ का आयोजन, भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
पातेपुर के बाजीतपुर गांव स्थित यज्ञशाला पोखर हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री राम कथा यज्ञ का आयोजन किया गया। मंगलवार को 11 बजे से यज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा के लिए बाजीतपुर ठाकुरवाड़ी में गंगाजल मंगाया गया था। कथा को लेकर बनारस से कथाव्यस डॉ रमेशाचार्य महाराज के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया है। इससे भक्ति का माहौल कायम है।