कैलारस: चनौटी और लाकेंजरा के बीच नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल ग्वालियर रेफर
कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस 108 के जरिए घायल मनोज धाकड़ पुत्र गोपी धाकड़ निवासी माधोगढ़ को लाया गया। बताया गया कि यह सबलगढ़ से माधोगढ़ आते समय चनौटी और लाकेंजरा के बीच अज्ञात बाहन की टक्कर से घायल पड़ा था। जिसे कैलारस अस्पताल पर प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर के लिए गंभीरहाट में रेफर किया है यह घटना आज दिनांक 9 अक्टूबर दोपहर करीब 4:00 की है।