अस्थावां प्रखंड क्षेत्र में महापरीक्षा के लिए रविवार को छ: केंद्र बनाया गया था। के आरपी कुमार बिरेंद्र ने रविवार की दोपहर 3 बजे बताया कि मध्य विद्यालय अस्थावां,मध्य विद्यालय जियर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिदपुर, प्राथमिक विद्यालय संगतपर, प्राथमिक विद्यालय शकरावां व प्राथमिक विद्यालय नौरोजपुर में सेंटर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि 1620 का लक्ष्य रखा गया