तिंवरी: तिंवरी में नरेगा योजना ठप, 6 माह से श्रमिकों का भुगतान नहीं, जेटीए पर मनमर्जी से संचालन के आरोप
नगरपालिका तिंवरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्य लंबे समय से बंद पड़े हैं।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करीब दो माह पूर्व लाए गए हजारों पौधे देखरेख के अभाव में कार्यस्थल पर ही सूख रहे है,जिससे सरकारी अभियान की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए है।नरेगा श्रमिकों व मेटों ने आरोप लगाया कि जेटीए हेमंत मोयल द्वारा योजना बंद कर दि।