महू रोड नहीं बनने से कई लोगों को करना पड़ रहा है समस्या का सामना रेलवे द्वारा नहीं बनाई जा रही सड़क#jansmasya
महू में इन दिनों रोड को लेकर आने जाने वाले लोगों और रहवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय लोगों ने बुधवार 1:00 बजे बताया कि महू सिमरोल ब्रिज से लेकर पीठ रोड इन दोनों बदहाली के आंसू रो रहा है जिसमें दो विभाग कैंटोनमेंट बोर्ड और रेलवे का हिस्सा इस रोड पर लगता है कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा आधे रोड को बना दिया है लेकिन रेलवे द्वारा आधा हिस्सा