मंदसौर: गांव राणायरा में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजक रोग, फसल हुई खराब तो किसान ने चलाया रोटावेटर
सोयाबीन की फसल में पीला मोजक पड़ने के कारण हुई खराब गांव रणायरा में किसान द्वारा सोयाबीन की फसल पर चलाया रोटावेटर,किसान विनोद पिता प्रभुलाल पाटीदार ने बताया कि सोयाबीन की फसल में पूरी तरह से पिला मोजक पड़ने के कारण 100% खराब हो गई थी जिसको लेकर रोटावेटर चलाया गया है, यह हालात एक किसान की नहीं सभी की है,