नीमकाथाना पाटन पुलिस के हत्थे सोमवार शाम 4 बजे चढ़ा पांच साल से फरार इनामी अपराधी । पाटन पुलिस ने करीब पांच साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी सोनू वर्मा को गुजरात के हिम्मतनगर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी घटना के बाद से ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था।