बरकागाँव: तलसवार पंचायत के परेवातरी में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, हजारों ग्रामीण हुए शामिल
तलसवार पंचायत के कोयलंग परेवातरी में भव्य शिव हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भुमी पुजन किया गया। यज्ञाचार्य पंडित ईश्वरी पाण्डेय ने मंत्रोच्चार कर पुरे विधि विधान से पुजारी अरूण महतो - अनिता देवी, केदार महतो - बसंती देवी के द्वारा पूजा अर्चना कर मंदिर की आधारशिला रखी गई। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर पताका लहराते हुए जयघोष कर सैकड़ों भक्तों ने नगर भ्रमण ।