पटना ग्रामीण: जीतन राम मांझी का बयान- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे, विपक्ष जनादेश स्वीकार करे
पटना में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे,विपक्ष को जनादेश स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “वे लोग अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते। हर बार EVM या दूसरी चीजों पर दोष मढ़ते हैं, यह सब बहानेबाजी है। मांझी ने आगे कहा कि “एनडीए को 202 सीटें मिली है...