श्योपुर: मानपुर गोकुल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया, गौमाता का पूजन कर गौग्रास खिलाया गया
श्योपुर। जिले के मानपुर में स्थित गोकुल गौशाला में गुरूवार को दोपहर 12 बजे गोपाष्टमी का पावन पर्व मनाया गया, इस मौके पर गौमाता की पूजा अर्चना की गई एवं गौग्रास खिलाया गया। इस दौरान बडी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाऐं मौजूद रही। जानकारी देते हुए मानपुर सरपंच गीताबाई ने बताया कि श्रीगोपाष्टमी पर्व पर गौकुल गोशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।