जशपुर: पुणे से आए पर्यटकों को जशपुर का पर्यटन और संस्कृति खूब भाया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर को पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में स्थानीय स्टार्टअप ट्रिप्पी हिल्स और अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पुणे से आए पर्यटकों ने जशपुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। बुधवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों ने कैलाश गुफा, राजपुरी व रानीदह जलप्रपात, सोगड़ा आश्रम।