सूरतगढ़: वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे, पालिका ने निकाली नगर फेरी, देशभक्ति और स्वच्छता का दिया संदेश
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे सूरतगढ़ नगर पालिका की ओर से मंगलवार को नगर फेरी निकाली गई। पालिका कार्मिकों से शाम के समय मिली जानकारी के मुताबिक फेरी की शुरुआत भगत सिंह चौक से हुई। जहां भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फेरी को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक होते हुए शहीद विकास भांभू पार्क में समापन हुआ।