छतरपुर के घुवारा की इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर क्रांति गौंड़ के परिवार में खुशियों का माहौल है। क्रांति ने अपनी ड्रीम कार महिंद्रा थार खरीदी, वहीं उसी दिन उनके पिता मुन्नालाल गौंड़ ने करीब 14 साल बाद पुलिस सेवा ज्वॉइन की। ASP आदित्य पटले ने आमद की पुष्टि की है। बेटी की खेल उपलब्धियां और पिता की वर्दी में वापसी ने परिवार को संघर्ष से सफलता की मिसाल बना दिया है।